PM मोदी के कार्यक्रम में CM ममता हुईं नाराज़, कोयंबटूर में गरजे राहुल गांधी और दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को मंज़ूरी | पढ़ें बड़ी खबरें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में हुए 'पराक्रम दिवस' समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुस्सा हो गईं. उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है. किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं.
1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में हुए 'पराक्रम दिवस' समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुस्सा हो गईं. उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है. किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं. किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमानित करना शोभा नहीं देता. https://bit.ly/3pbgVQJ 2. स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक मंच पर साथ दिखे. कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि कोलकाता आना उनके लिए लिए बहुत भावुक कर देने वाला क्षण है. उन्होंने कहा, "बचपन से जब भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सुना, मैं किसी भी स्थिति-परिस्थिति में रहा, इस नाम से एक नई ऊर्जा से भर गया." https://bit.ly/3chTwtl 3. राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से किसान अंदोलन जारी है. शुक्रवार रात किसान यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस नकाबपोश शख्स ने चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश का दावा किया था, आज उसका चेहरा सामने आया. उसने अपना नाम योगेश सिंह बताया और एक नए वीडियो में कहा कि वह किसानों की दी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहा था. हालांकि पुलिस ने अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. https://bit.ly/3iCMKzr 4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन कोयंबटूर पहुंचे. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए. https://bit.ly/2Y6LbQJ 5. 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने कहा कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. परेड का रूट कल फाइनल होगा. आज पुलिस के साथ बैठक के बाद स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. https://bit.ly/2NpQ45b अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.