Mamata Banerjee Speech: सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला?
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एगरा अवैध पटाखा कारखाने के विस्फोट हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को होमगार्ड की नौकरी को लेकर नियुक्ति पत्र दिया.
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (27 मई) को एगरा के लोगों से माफी मांगी. यहां अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटने के बाद कहा, “मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं.
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बनर्जी ने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 'होमगार्ड' के पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. उन्होंने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी भी मौजूद रहे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की तीन दिन बाद ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. वह घटना के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ कटक भाग गया था.
बीजेपी ने क्या कहा?
फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, पश्चिम बंगाल में उद्योग की बात करें तो हर जगह बम के कारखाने हैं. इस कारण जब भी ब्लास्ट होता है तो पहले पता चलता है कि पटाखों के कारखाने में धमाका हुआ, लेकिन बाद में जब जांच होती है तो पता चलता है कि वह बम बनाने की कोई फैक्ट्री थी.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश