रायगंज/मालदा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं की रथयात्रा का माखौल उड़ाते हुए कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि ‘‘जैसे वे भगवान हों.’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रथ यात्रा का उदेश्य धर्म के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करना है. उन्होंने बीजेपी पर पर हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हराने की बीजेपी की कोशिशें देश में विपक्ष के अंतिम किले को ढहाने की उसकी महत्वाकांक्षा का हिस्सा है.


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अल्पसंख्यक मुस्लिम बहुल उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों में एक के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से टीएमसी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 'हैदराबाद के बीजेपी के पिट्ठू' को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. पड़ोसी राज्य बिहार में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम बंगाल में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद वाली सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.


रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'रथयात्रा एक धार्मिक उत्सव है. हम सभी इसमें हिस्सा लेते हैं. हम जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम और भगवती सुभद्रा उन रथों में यात्रा करते हैं. लेकिन बीजेपी नेता समाज में विभाजन पैदा करने और एक-दूसरे को लड़वाने के अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रथयात्राएं कर रहे हैं. बीजेपी नेता ऐसे रथयात्राएं कर रहे हैं जैसे वे भगवान हों.' उन्होंने कहा कि 'उसके नेता फर्जी हिंदू हैं. वे अपने स्वार्थों के लिये इनका इस्तेमाल कर पवित्र उत्सव की छवि खराब कर रहे हैं.'


बनर्जी ने बीजेपी पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के बाहर से लोगों को लाने का आरोप दोहराते हुए दावा किया कि भगवा दल के नेता केवल फोटो खिंचवाने के लिए स्थानीय लोगों के घरों में खाना खा रहे हैं. उन्होंने पांच सितारा होटलों से खाना लाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कुछ बाहरी लोग आलीशान गाड़ियों में आ रहे हैं और फोटो खिंचवाने के लिए गांववालों के घरों में भोजन करने जाते हैं.' बनर्जी ने कहा, 'बंगाल पर राज्य के लोगों का शासन रहेगा. गुजरात से आ रहे लोगों का नहीं.'


टीएमसी प्रमुख ने बाद में मालदा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे यह सोचकर गलतफहमी में जी रहे हैं कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है. बनर्जी ने कहा, 'आप गलत सोच रहे हैं कि टीएमसी को बहुत आसानी से हराया जा सकता है. हमें जनता का समर्थन हासिल है. वे गलतफहमी में जी रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेता बाहर से आ रहे हैं और मुझे हराकर देश में विपक्ष के अंतिम किले को ढहाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें पता है कि अगर टीएमसी हार गई तो देश में उनका विरोध करने वाला कोई नहीं बचेगा.'


ये भी पढ़ें-
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने PM मोदी को किया फोन, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित