कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वर्तमान हालात को 'सुपर इमरजेंसी' की तरह बताते हुए लोगों से खुद के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की अपील की. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के दिन हम सभी प्रण लें कि अपने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेंगे.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें एक ट्वीट के माध्यम से कही हैं. उन्होंने लिखा, ''अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के दिन हम सभी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लें. सुपर इमरजेंसी के इस हालात में हमें अपने संवैधानिक अधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए प्रयास करने होंगे.''





बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार की कड़ी आलोचक रही हैं. मोदी सरकार के अनेक फैसलों के साथ हाल में लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट को भी ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लागू करने से मना किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस कानून को राज्य में लागू किया गया तो लोगों पर बोझ बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें-


आर्थिक मंदी को लेकर बोले यशवंत सिन्हा- 'मंत्रियों के अटपटे बयानों से सुधार नहीं होने वाला'


मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की पुष्टि


अमित शाह के हिंदी वाले बयान पर राजनीतिक दलों ने दी तीखी प्रतिक्रिया, AIADMK ने कहा- विचार वापस लें