नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. साक्षी ने ममता बनर्जी को त्रेतायुग के राक्षस हिरण्यकश्यप की वंशज बताया है. साक्षी महाराज का यह विवादित बयान तब सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खी जारी है. ऐसे में इस बयान पर सियासी हलकों में घमासान मचना तय है.
हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं हैं ममता- साक्षी
ममता पर विवादित टिप्पणी करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, ''बंगाल की जब बात आती है तो त्रेता याद आता है. एक राक्षसराज था, हिरण्यकश्यप. उसके बेटे ने कहा दिया जय श्रीराम तो बाप ने बेटे को जेल में बंद कर दिया था. बहुत सारी यातनाएं दी थीं. बंगाल में वही दोहराया जा रहा है. बंगाल में लगता है कि ममता हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं हैं, जहां जय श्रीराम कहने वालों को यातनाएं दी जा रही हैं. जेल में भेजा जा रहा है.''
जय श्रीराम कहने से खिसियाने लगी हैं ममता- साक्षी
जय श्रीराम के बहाने ममता पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''अब तो यह स्थिति हो गई है कि जय श्रीराम कहने से वह (ममता) खिसियाने लगी हैं. गालियां देने लगी हैं और सड़कों पर उतरने लगी हैं. विरोध में न जाने क्या-क्या योजना बनाने लगी हैं.''
मुझे किसी नारे से परहेज नहीं- ममता
पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' के नारे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर बीजेपी के ऊपर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "बीजेपी धार्मिक नारे, जय श्रीराम को विकृत रूप से अपने पार्टी के नारे के रूप में काम में लगा रही है और इसके माध्यम से धर्म और राजनीति को एक साथ मिला रही है." ममता बनर्जी ने लिखा, "मुझे किसी भी राजनैतिक दल की रैली तथा उनके दल के मतलब के लिए बनाए गए नारों से कोई समस्या नहीं है.''
यह भी पढ़ें-
दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से हाहाकार, 30 से ज्यादा लोगों की मौत
पहाड़ों पर बारिश से आफत: उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से 2 लापता, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, इस साल अबतक 103 आतंकी ढेर