Mamata Banerjee Birthday: 68 साल की हुईं सीएम ममता बनर्जी, पीएम मोदी बोले- 'उनके लंबे जीवन की कामना'
West Bengal: ममता बनर्जी के नाम पर पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का खिताब है. इतना ही नहीं वह पश्चिम बंगाल की सबसे युवा सांसद भी रह चुकी हैं.

Mamata Banerjee 68th Birthday: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी 5 जनवरी को 68 साल की हो गई हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित तमाम राजनेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "ममता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." बीजेपी के दिग्गज नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सीएम ममता को जन्मदिन की बधाई. उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मां कामाख्या आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें."
Birthday greetings to Mamata Didi. Praying for her long and healthy life. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2023
Heartiest birthday greetings to West Bengal Chief Minister @MamataOfficial Ji.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 5, 2023
May Maa Kamakhya bless you with good health and a long life.
सीएम स्टालिन ने भी दी शुभकामनाएं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी सीएम ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. स्टालिन ने ट्वीट किया, "मैं पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. हमेशा उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन और खुशहाली की कामना करता हूं."
Hearty Birthday Greetings to Hon'ble Chief Minister of West Bengal Selvi @MamataOfficial.
— M.K.Stalin (@mkstalin) January 5, 2023
Wishing her good health and happiness always.
15 साल की उम्र में राजनीति में आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है. 17 साल में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. उनके पिता का निधन पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण हुआ था. उन्होंने मजह 15 साल की उम्र में ही हायर सेकेंड्री की परीक्षा पास कर ली थी. कहते हैं कि इसी साल उन्होंने राजनीति में भी कदम रख दिया था. ममता बनर्जी को सादा जीवन पसंद है.
पश्चिम बंगाल की पहली महिला सीएम
ममता बनर्जी के नाम पर पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का खिताब है. इतना ही नहीं उनके नाम पर पश्चिम बंगाल की सबसे युवा सांसद होने का रिकॉर्ड भी है. 20 मई 2011 से वह लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बीजेपी को करारी शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई थी और वह फिर राज्य की मुख्यमंत्री चुनी गई थीं.
ये भी पढ़ें-
Vande Bharat: 'बंगाल नहीं बिहार में हुआ अटैक', सीएम ममता ने कहा- वंदे भारत पुरानी, इंजन नया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

