Mamata Banerjee ने राज्यपाल Jagdeep Dhankhar को ट्विटर पर किया ब्लॉक, जानें क्या है मामला
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में जानें क्या है मामला.
Mamata Banerjee Blocked Governor On Twitter: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है. अब नया मामला ट्विटर (Twitter) पर किए गए कमेंट को लेकर सामने आया है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने राज्य के राज्यपाल (Governor) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्यपाल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कई पत्र लिखे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्यपाल सुन नहीं रहे हैं और वह सभी को धमकी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम पिछले एक साल से धैर्यपूर्वक पीड़ित हैं. उन्होंने कई फाइलों को मंजूरी नहीं दी है. वह हर फाइल को लंबित रख रहे हैं. वह नीतिगत फैसलों के बारे में कैसे बोल सकते हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम से कम चार पत्र लिखे हैं.'' इस दौरान ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर 'फोन टैपिंग' करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने गवर्नर क्यों नहीं हटाया? पेगासस का संचालन गवर्नर हाउस से किया जा रहा है. राज्यपाल फोन टैप करवा रहे हैं.'' सीएम ममता का बयान 24 घंटे से भी कम समय में आया है जब पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर "पेगासस का उपयोग कर विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने" का आरोप लगाया था.
इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि सीएम ममता बनर्जी को ''संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत महामारी खरीद घोटाले और अन्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान करने के लिए संवैधानिक रूप से नियुक्त किया गया है'' बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच कई बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर राजनीतिक नोक झोंक देखने को मिल चुका है.
Budget 2022: सेना ने सरकार को सौंपी 'विशलिस्ट', पाक-चीन से सीमा विवाद के बीच कितना बढ़ेगा बजट?