मोदी सरकार के बजट को ममता ने बताया आधारहीन
कोलकाता: केन्द्र सरकार के 2017 के बजट को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुमराह करने वाला बताया है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस बजट में कोई रोडमैप नहीं है. ममता ने कहा 2017 के बजट में आंकड़ों और खोखले शब्दों की बाजीगरी है.
ममता ने ट्वीट किया, ‘विवादास्पद बजट 2017 अनुपयोगी, आधारहीन, मिशनविहीन और क्रियाहीन है.
सरकार की ओर से देश के लिए या भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं रखा गया है. यह सरकार अपनी पूरी विश्वसनीयता खो चुकी है.’A controversial #Budget2017 which is clueless, useless, baseless, missionless and actionless. Heartless 1/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
No roadmap for the country or the future from a government that has lost all its credibility 2/4 — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
उन्होंने कहा, ‘करदाताओं के लिए धन निकासी पर पाबंदी अब भी लागू है. तत्काल सारी पाबंदियां हटाई जाएं.
Tax payers still have restrictions on withdrawals. Remove all restrictions immediately. And where are the figures for #DeMonetisation? 3/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
नोटबंदी के आंकड़े कहां हैं? ये बजट भ्रामक आंकड़ों और खोखले शब्दों की बाजीगरी से भरा हुआ है जिसका कोई मलतब नहीं है.’ नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कल से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के पहले दो दिन संसद में उपस्थित नहीं रहने का फैसला किया है.