कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य के कांग्रेस के नेताओं को ‘‘बौना’’ बताया. सीएम ने उन्हें याद दिलाया कि तृणमूल कांग्रेस के बगैर उनकी पार्टी दिल्ली में काम नहीं कर सकती.  उन्होंने माकपा के साथ नजदीकियां बढ़ाने के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की.


राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और माकपा एक हैं. वे एक-दूसरे के लिए बने हैं. यह नया नहीं है. मैं जानती हूं कि इसने माकपा को कैसे समर्थन दिया था.’’


ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारे बिना कांग्रेस दिल्ली में काम नहीं कर सकती. राज्य कांग्रेस के नेता दिल्ली में अपनी पार्टी के नेताओं से पूछें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां के कांग्रेस नेता बौने हैं.’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में उपचुनावों में पार्टी की जीत के बाद सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी थी. मैंने भी राजस्थान उपचुनावों में जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. ममता बनर्जी जैसे ही बोलने के लिए उठीं तो कांग्रेस सदस्यों ने राज्य विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया.