Mamata Banerjee On Adani Row: अडानी मामले पर चल रहे विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है. सीएम ममता ने एलआईसी-एसबीआई के अडानी समूह में निवेश करने को लेकर सवाल किया, इसकी अनुमति क्यों दे रही है केंद्र सरकार?
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अडानी मामले को उठाते हुए कहा, "केंद्र सरकार आपके पैसे को बिना चेक और बैलेंस के निजी कंपनियों को दे रही है." उन्होंने केंद्र से सीधा सवाल किया, मोदी सरकार अडानी समूह की निजी कंपनियों में निवेश करने की अनुमति क्यों दे रही है?
भारतीय जनता पार्टी के नेता अदालतों में... - ममता बनर्जी
इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया, प्रदेश सरकार के प्रगति कार्यों को रोकने के लिए अदालतों में जाया जा रहा है. सीएम ने कहा, एक ओर जहां हम रोजगार देने में व्यस्त हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता अदालतों में मुकदमा दायर कर रहे हैं और हमारी प्रगति को रोक रहे हैं.
ये संतों की तरह व्यवहार कर रहे हैं- ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले (Vyapam scam) को याद कर बीजेपी पर कड़ा वार किया. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी के शासन में हुए व्यापमं घोटाले को शायद पार्टी भूल गई है. बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम बोलीं, 'ये संतों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. शायद व्यापमं घोटाले को पूरी तरह भूल गए हैं.' उन्होंने कहा, बीजेपी के नेता क्यों नहीं बताते व्यापमं घोटाले के चलते कितने लोगों ने आत्महत्या की थी?
यह भी पढ़ें.