Agnipath: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ( Alt News Co Founder Mohammed Zubair) और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) की गिरफ्तारी की आड़ में केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बहाने उन्होंने सरकार की अग्निपथ (Agnipath) स्कीम को भी स्कैम बताने से गुरेज नहीं किया.
क्या कहा सीएम ममता बनर्जी ने
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऑल्ट न्यूज के को- फाउंडर मोहम्मद जुबैर और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी से हतप्रभ हैं. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड को क्यों गिरफ्तार किया. ये सरकार ऐसे लोगों को पर तो कार्रवाई नहीं करती जो हिंसा और नफरत फैलाते हैं.
गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज के को- फाउंडर मोहम्मद जुबैर को उनके एक ट्वीट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप पर सोमवार रात ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. उधर दूसरी तरफ 25 जून को गुजरात एटीएस (ATS) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया था.
अग्निपथ है सरकार का स्कैम
केंद्र सरकार को हमेशा खरी-खोटी सुनाने वाली सीएम ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ये केंद्र सरकार का एक स्कैम है. इसके बहाने वह चुनाव कैश कराना चाहती है. ये उनकी जुमला राजनीति का एक और उदाहरण हैं. गौरतलब है कि सेना के लिए इस साल ही अग्निपथ योजना लागू की है.
ये भी पढ़ें:
Mohammed Zubair Alt News: ट्वीट करना पड़ा भारी, ऑल्ट न्यूज को- फाउंडर मोहम्मद जुबैर पहुंचे जेल