कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 'जवानों के खून' पर राजनीति करने वालों की मंगलवार को निंदा की और कहा कि उन्हें उन लोगों से देशभक्ति का सबक सीखने की जरूरत नहीं है 'जिन लोगों ने राष्ट्रपिता की हत्या की.'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें बोलने का हक है और कहा कि बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के परिणाम के बारे में जो भी पूछ रहा है उसे पाकिस्तानी या गद्दार करार दिया जा रहा है.
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता कि जवानों के खून पर राजनीति कर कोई चुनाव जीत जाए. जवान का खून देश के लिए है. जवान देश के लिए काम करते हैं और वे राजनीति नहीं करते. मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जो जवानों के खून पर राजनीति करते हैं.''
बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता आतंकियों के शवों को लेकर अलग-अलग आंकड़ा पेश कर रहे हैं. कोई नेता 250 तो कोई 300 तो कोई 400 आतंकियों के मारे जाने की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेताओं के दावे पर विपक्षियों ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं.
एयर स्ट्राइक पर क्यों लुका छिपी हो रही है: अभिषेक मनु सिंघवी