कोलकाताः जानेमाने समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले की जांच के लिए सोमवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात की जानकारी दी है. जांच समिति की अध्यक्षता नए गृह सचिव ए बंधोपाध्याय करेंगे.


ए बंधोपाध्याय के अलावा कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा, पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त जावेद शमीन और विद्यासागर कॉलेज के प्राचार्य गौतम कुंडू इस समिति के अन्य सदस्य हैं.


ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, 'चुनावों के दौरान शरारती तत्वों ने विधासागर की प्रतिमा तोड़ दी. हमने एक समिति का गठन किया है. वह मामले एवं उनके कारणों का पता लगाएगी.'


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दो प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर ली गयी है और 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


जम्मू-कश्मीर: गृह मंत्रालय ने बताया- चार माह में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 नागरिकों की मौत


क्या कांग्रेस को पुत्रमोह ने हराया? देखिए, ये रिपोर्ट