हड़ताली डॉक्टरों को ममता ने दिया सुरक्षा का भरोसा, अस्पतालों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक में उनके प्रस्ताव के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सभी अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया.
![हड़ताली डॉक्टरों को ममता ने दिया सुरक्षा का भरोसा, अस्पतालों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी Mamata Banerjee directs Kolkata Police commissioner to deploy a nodal police officer in every hospital हड़ताली डॉक्टरों को ममता ने दिया सुरक्षा का भरोसा, अस्पतालों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/17174615/breaking-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच राज्य सचिवालय में बैठक हुई है. जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उन्हें हो रही दिक्कतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और राज्य के अधिकारी, 31 जूनियर डॉक्टर्स ने बनर्जी के साथ बैठक की.
बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स को अस्पतालों में सुरक्षा का भरोसा दिया, उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. हॉस्पिटल्स में नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे. सीएम ने कहा, राज्य सरकार ने किसी भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. केवल दो क्षेत्रीय न्यूज चैनलों को राज्य सचिवालय में बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई बैठक को कवर करने की अनुमति दी गयी.
जूनियर डॉक्टरों के ज्वाइंट फोरम ने कहा, काम करते हुए हमें डर लगता है, एनआरएस के डॉक्टरों से मारपीट करने वालों को ऐसी सजा दी जाए जो दूसरों के लिए उदाहरण हो. इस पर जवाब देते हुए ममता ने कहा कि हमने पर्याप्त कदम उठाए हैं, एनआरएस अस्पताल में हुई घटना में कथित तौर पर लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक में उनके प्रस्ताव के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सभी अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया.
कमजोर हुआ चक्रवात 'वायु', आज रात तक गुजरात तट को करेगा पार
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)