West Bengal की CM ममता बनर्जी एक बार फिर निर्विरोध चुनी गईं TMC अध्यक्ष
TMC President: ममता बनर्जी ने पिछले वर्ष 5 मई 2021 को पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव 2021 में पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई थी.
TMC President And West Bangal CM : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं है. बुधवार को टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने ममता के निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की जानकारी दी है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ही पार्टी की संस्थापक सदस्य हैं. उन्होंने 1998 में कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी.
West Bengal CM Mamata Banerjee re-elected as TMC Chairperson unopposed pic.twitter.com/flTRj3V8j1
— ANI (@ANI) February 2, 2022
ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
ममता बनर्जी ने पिछले वर्ष 5 मई 2021 को पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुल 77 सीटों पर विजयी रही थी.
सीएम ने राज्यपाल पर अधिकारियों को धमकी देने का लगाया आरोप
हालांकि लगभग तभी से उनकी केंद्र की मोदी सरकार के साथ लगातार सियासी खींचतान चल रही है. गौरतलब है कि मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए गवर्नर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने उनको ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी दे रहे हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह में भी दिखी सीएम और राज्यपाल में दूरी
राज्यपाल और सीएम ममता बनर्जी के बीच हालिया तकरार का असर गणतंत्र दिवस समारोह में भी दिखा था, जब आयोजन स्थल पर जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री का आमना-सामना हुआ. सीएम ममता ने आयोजन स्थल पर राज्यपाल के उनकी ओर बढ़ने पर उनका अभिवादन किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की ओर से स्वाभाविक गर्मजोशी का स्पष्ट रूप से अभाव नजर आया था.
ममता, तब तक अपनी कुर्सी से नहीं उठीं, जब तक कि राज्यपाल उनके करीब नहीं आ गए. यह देखा गया कि एक समय मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा घुमा लिया, जब धनखड़ उन्हें कुछ कहते नजर आ रहे थे. वहीं, तस्वीरें खिंचवाने के दौरान ममता ने राज्यपाल से दूरी बनाए रखी और राज्य विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी के नजदीक खड़ी रहीं, जिनके साथ धनखड़ की एक दिन पहले बहस हुई थी.
Budget 2022: ममता बनर्जी बोलीं- बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं
UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, चुनाव आयोग से की ये अपील