माथाभंगाः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर केंद्र द्वारा एक अनवैरिफाइड आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए चुनाव के बाद नारायणी सेना केंद्रीय अर्धसैनिक बल के गठन के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने हाल की सभाओं में वादा किया है कि केंद्र देश में अन्य अर्धसैनिक बलों की तर्ज पर नारायणी सेना का गठन करेगी. उत्तर बंगाल में राजबंशी समुदाय लंबे समय से नारायणी सेना की मांग कर रही है.
ममता बनिर्जी ने लगाए बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप
बनर्जी ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘वे (बीजेपी) आदतन झूठे हैं. प्रधानमंत्री और अन्य बीजेपी नेता वादा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद नारायणी सेना का गठन किया जाएगा. हालांकि, आरटीआई अर्जी पर अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) के कार्यालय से मिले जवाब के अनुसार ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.’’
नारायणी सेना के लिए नहीं है केंद्र का कोई प्रस्तावः ममता
बनर्जी ने कहा, ‘‘आरटीआई के तहत सवाल किया गया था कि बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी की ही तरह नारायणी सेना नाम से किसी नये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बटालियन की स्थापना का क्या कोई प्रस्ताव है, तो जवाब था फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके विपरीत पश्चिम बंगाल सरकार राज्य पुलिस की नारायणी सेना बटालियन का गठन पहले से ही कर रही है जिसका मुख्यालय कूचबिहार में है.
इसे भी पढ़ेंः
हावड़ा में शहनवाज हुसैन की सभा में पत्थरबाजी, बीजेपी नेता ने कहा- TMC के लोगों ने किया हमला
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए केस, 297 लोगों की मौत