TMC On Mamata Banerjee Injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगने के बाद चार टांके लगे. उनकी इस चोट के पीछे एक थ्योरी बनाई जा रही है जिसमें कहा गया कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का मारा गया, जिसके बाद वो गिर गई और सिर में चोट लग गई. इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.


टीएमसी का कहना है कि वह चक्कर आन के बाद गिर गईं थी. टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि किसी ने भी ममता बनर्जी को पीछे से धक्का नहीं दिया. उन्होंने कहा, “उन्हें (ममता बनर्जी) थोड़ा चक्कर आया और फिर गिर गईं, किसी ने उन्हें पीछे से धक्का नहीं दिया. गिरने के बाद वह घायल हो गईं; डॉक्टर सब कुछ देख रहे हैं.”


इस वजह से गिर गईं ममता बनर्जी?


टीएमसी नेता ने जनता से दुर्घटना पर गलत टिप्पणी करने से बचने को कहा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के गिरने का कारण हाई ब्लड प्रेशर या शुगर हो सकता है. उन्होंने कहा, "दीदी भी एक इंसान हैं और उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त है. हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहें लेकिन किसी को भी इस घटना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए या घटना के कारण के बारे में गलत भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए."


धक्का देने वाली थ्योरी कैसे मिला बल?


दरअसल, एसएसकेएम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा था कि हो सकता है कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का लगा हो जिसकी वजह से वो गिर गईं हों. इसके बाद ही दक्का देने वाली थ्योरी सामने आई. इस पर डॉ. बंदोपाध्याय ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Injury: ममता बनर्जी को कैसे लगी चोट? रहस्य गहराया, बयान से पलटे डॉक्टर ने अब क्या कहा?