कोलकाता: केंद्र के नोटबंदी के फैसले को लेकर पिछले दिनों आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल की आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरूवार 15 दिसंबर को पटेल से मुलाकात कर सकती हैं.


मुख्यमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आरबीआई के गवर्नर पटेल कुछ आधिकारिक कामकाज से कोलकाता आएंगे. जिसके बाद गुरूवार की शाम उनकी ममता बनर्जी के साथ मुलाकात हो सकती है.


अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी पटेल से मिलेंगे और उन्हें राज्य सचिवालय नबन्ना लेकर जाएंगे जहां मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक होगी. नोटबंदी के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.