प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, कहा- मुलाकात अच्छी रही
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात अच्छी रही. इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी समय मांगा है लेकिन अभी समय तय नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी की धुर विरोधी माने जाने वाली ममता की ये मुलाकात काफी चर्चा में है. इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' करने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने वादा किया कि इसको लेकर वे कुछ करेंगे.
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि बीरभूम जिले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक देओचा पचमी के कार्यक्रम में शामिल हों. ये कार्यक्रम नवरात्रि पूजा के बाद होगा. इस योजना में 12 हजार रुपये का खर्च आएगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं जब ममता से सारदा घोटाले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ''अनर्गल सवाल न करें.''
West Bengal CM Mamta Banerjee in Delhi: I have requested the Prime Minister to attend the programme for world's second-largest coal block Deocha Pachami in Birbhum district after Navratri puja. The project is worth Rs 12,000 crores.
— ANI (@ANI) September 18, 2019
PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन को एयरपोर्ट पर देख दौड़ पड़ीं CM ममता, भेंट की साड़ी
पश्चिम बंगाल की सीएम ने ये भी कहा कि अमित शाह अभी झारखंड में हैं. उनसे भी मिलने का समय मांगा है लेकिन अभी समय तय नहीं हुआ है. वहीं बीजेपी पश्चिम बंगाल में हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं का 28 सितंबर को पिंडदान करेगी, इसको लेकर जब ममता से सवाल किया गया तो उन्होंन कहा कि नो पॉलिटिकल सवाल.
यह भी देखें