नई दिल्ली: 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए ममता बनर्जी विपक्षी दलों की मोर्चाबंदी की कोशिश में लगी हैं. इसी के मद्देनजर आज उन्होंने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. कल ही ममता बनर्जी ने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन वे सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से उनसे नहीं मिल पाई थीं.
कांग्रेस संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बने: ममता बनर्जी
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने सोनिया जी से कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बने.’’ सीएम ममता ने कहा कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्यों में बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि देश चाहता है कि बीजेपी के साथ मुकाबला राज्य के अनुसार और आमने सामने का हो. जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है, उसे वहां बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस जीते क्योंकि कर्नाटक मे कांग्रेस मजबूत है.’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ''जब भी मैं उनसे मिलती हूं, हम बेहतर संबंध साझा करते हैं. मैंने उनकी सेहत की जानकारी ली और इसके साथ ही राजनीतिक बातचीत भी हुई. मैंने कहा कि अब देश वन इज टू वन चाहता है, जो पार्टी जहां मजबूत है उन्हें वहां लड़ना चाहिए.’’
यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने की ममता बनर्जी से मुलाकात
इससे पहले आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के खिलाफ सभी क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट करने की कोशिश में लगीं ममता की तारीफ की. ममता बनर्जी ने आज अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरूण शौरी से भी मुलाकात की. ममता से मुलाकात के बाद मोदी सरकार के आलोचक शौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए ममता ने सही राह पकड़ी है. उनकी योजना हर राज्य में बीजेपी के हर प्रत्याशी के खिलाफ एक प्रत्याशी खड़ा करने की है.
बता दें कि मंगलवार को सीएम ममता ने शिवसेना, एनडीए सरकार से हाल ही में अलग हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी, टीआरएस और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लिए बोरिया बिस्तर बांधने का समय आ गया है.