Watch: जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा, 'क्या विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं', सीएम ने दिया ये जवाब
Mamata Banerjee In Dubai: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोई तय कार्यक्रम नहीं था. दोनों नेता अचानक दुबई एयरपोर्ट पर मिले.
![Watch: जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा, 'क्या विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं', सीएम ने दिया ये जवाब Mamata Banerjee Meets Sri Lanka President Ranil Wickremesinghe in dubai talk about opposition alliance PM Face Watch: जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा, 'क्या विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं', सीएम ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/d602dd7c0988ebe3e9abd38e56fbcc3d1694598849456124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee Meets Ranil Wickremesinghe: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (13 सितंबर) को दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में होने वाले स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान रानिल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछा, "क्या वह विपक्षी गठबंधन (इंडिया) का नेतृत्व करने जा रही हैं." इस पर बनर्जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "यह लोगों और विपक्ष के रुख पर निर्भर करता है."
दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त बातचीत
दोनों ही नेता आज (बुधवार) सुबह दुबई हवाई अड्डे पर अचानक मिले. विक्रमसिंघे के साथ हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए शामिल होने के लिए बुलाया."
VIDEO | Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe asked West Bengal CM Mamata Banerjee "if she is going to lead the opposition alliance (INDIA)."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
To this, Banerjee smiled and replied: "It depends on people. The opposition may be (in) position also."
The brief interaction… pic.twitter.com/rA8Wc2JtOx
विक्रमसिंघे को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आमंत्रित किया
सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कहा, " मैं उनके अभिवादन से खुश हूं और मैंने उन्हें कोलकाता में होने वाली बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है.'' उन्होंने ने यह भी कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है. अपनी पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.
His Excellency The President of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe saw me at the Dubai International Airport Lounge and called me to join for some discussion. I have been humbled by his greetings and invited him to the Bengal Global Business Summit 2023 in Kolkata. HE the President… pic.twitter.com/14OgsYjZgF
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 13, 2023
दुबई और स्पेन के दौरे पर हैं ममता
बता दें ममता बनर्जी इन दिनों दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं. वह मंगलवार (12 सितंबर) की शाम को दुबई पहुंचीं और स्पेन के लिए अपनी उड़ान भरने के लिए वहां के हवाई अड्डे पर थीं. मुख्यमंत्री मैड्रिड में तीन दिवसीय बिजनेस समिट में भाग लेंगी. इस साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 21-22 नवंबर को होनी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)