'बीजेपी ने कराया हमला', रामनवमी हिंसा को लेकर बोलीं सीएम ममता बनर्जी, जानें और क्या कहा?
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा.
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले और अन्य जगहों पर रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने हिंसा कराई है.
टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को कहा, ''आपको पता है कि परसो बीजेपी ने ही हमला किया. पुलिस घायल हुई है. एक धर्म वालों के सिर फोड़े गए हैं. बीजेपी विधायक दल बल लेकर आया था.''
दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि रामनवमी के दौरान हिंसा टीएमसी के लोगों ने की थी.
BJP instigated violence during Ram Navami celebrations in Bengal: CM Mamata Banerjee at Raiganj rally
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2024
बीजेपी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि रामनवमी के जुलूस पर हमला टीएमसी के लोगों ने किया. सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को उकसाने की कोशिश की. हम चाहते हैं कि मामले की जांच एनआईए करें.
VIDEO | “The attack on the peaceful procession on the occasion of Ram Navami (in West Bengal’s Murshidabad yesterday) was done by TMC cadre. It is part of CM Mamata Banerjee’s plan to instigate people and consolidate minority votes for the upcoming elections. We demand an NIA… pic.twitter.com/5TjhNySlEI
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2024
रामनवमी के दिन हुई थी हिंसा
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर मेंरामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी शेयर की. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया था कि विस्फोट शाम को हुआ, इसमें एक महिला घायल हो गई. हम घटना की जांच कर रहे हैं.
इनपुट भाषा से भी.