BJP VS TMC: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गंगा आरती को लेकर बीजेपी के आरोप पर बुधवार (11 जनवरी) को कहा कि भक्त लोग अफवाह पर ध्यान पर मत दीजिए. साथ ही कहा कि आरती को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. 


सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''गंगासागर मेले को लेकर सब कुछ कर लिया गया है. गंगा आरती को लेकर तैयारी कर ली गई है. एंबुलेंस का भी इंतजाम कर दिया गया है. सिर्फ सरकार की घोषणाओं पर ध्यान दीजिए.'' यह बयान उन्होंने बीजेपी के गंगा आरती ना करने की अनुमति ना देने आरोप के बाद दिया है. 


क्या मामला है? 


पश्चिम बंगाल बीजेपी को इस हफ्ते के आखिर में राज्य में शुरू होने जा रहे गंगासागर मेले के अवसर पर मंगलवार (10 जनवरी) को गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद पार्टी ने बाबूघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. 


'पहली बार नहीं हो रहा ऐसा'


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसके बाद शाम को कोलकाता पुलिस की अनुमति के बिना बाबूघाट में गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया. बीजेपी ने घोषणा की थी कि वह राज्य में आगामी गंगासागर मेले के अवसर पर गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करेगी. मजूमदार ने कहा, “जब भी बीजेपी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाती है, पुलिस अनुमति देने से इनकार कर देती है. पहली बार इस तरह का आयोजन नहीं किया गया है. हर साल गंगासागर मेले के दौरान, हम इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, लेकिन पुलिस ने इस बार मामूली कारणों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया.”


कोलकाता पुलिस ने क्या कहा? 


कोलकाता पुलिस ने बड़ी संख्या में गाड़ियों के आवागमन के कारण यातायात जाम लगने, क्षेत्र में मेले के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने और जी20 शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी. 


टीएमसी ने क्या कहा? 


देवांशु भट्टाचार्य ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के आरोप निराधार है. वो यूपी की राजनीति यहां भी लाना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस की अनुमति से हमारा कोई लेना देना नहीं है.  


यह भी पढ़ें- G20 Meeting: 'बंगाल में धर्म, जाति या भाषाओं की विविधता के बावजूद...', जी 20 बैठक में बोलीं सीएम ममता बनर्जी