West Bengal Politics: देश में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के लागू होने की चर्चा फिर से तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि आने वाले 7 दिनों में सीएए केंद्र सरकार सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू करने वाली है. मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने सोमवार (29 जनवरी) को बीजेपी पर हमला किया.


कूच बिहार जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्वी राज्य के सीमावर्ती इलाके के लोगों से आग्रह किया कि वो बीजेपी के फर्जी पहचान पत्र को स्वीकार न करें, नहीं तो वो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के दायरे में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक राजनीतिक चाल है.


‘हमने सभी को नागरिकता दी है’


ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, “अब वो (बीजेपी) लोग सीएए चिल्ला रहे हैं. ये एक राजनीति है. हमने सभी को नागरिकता दी है. उन्हें (सीमावर्ती इलाके के लोगों को) सबकुछ मिल रहा है, उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं मिलती हैं. वे नागरिक हैं और यही कारण है कि वो वोट कर सकते हैं. ये कैसे हो सकता है कि वोट देते हैं और नागरिक नहीं?”


उन्होंने आगे कहा, “बीएसएफ वाले आपको अलग से एक आईडी कार्ड देंगे, मत लेना. इसी से वो एनआरसी करेंगे. कुछ लोगों को स्लोगन देने के लिए पैसे देकर खड़ा करते हैं सीता का काम याद नहीं. सीता का पातल लोक प्रवेश याद नहीं.”


क्या कहा था शांतनु ठाकुर ने?


इससे पहले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा था कि सीएए कानून देश के अंदर एक हफ्ते में लागू कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "मैं गारंटी दे सकता हूं कि अगले सात दिनों में, न केवल पश्चिम बंगाल में, बल्कि पूरे भारत में सीएए लागू किया जाएगा."


ये भी पढ़ें: 'किसी भगवान की पूजा के लिए BJP का आदेश मानने को मजबूर नहीं...', पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी की दो टूक