Mamata Banerjee On Congress: 'कांग्रेस को ऑफर की थीं 2 सीटें, लेकिन वे...', INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर पहली बार बोलीं ममता बनर्जी
Mamata Banerjee Allegation On Congress: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलासा किया है कि बंगाल में TMC केवल मालदा जिले में कांग्रेस को दो सीटें दे रही थी लेकिन कांग्रेस और मांग रही थी.
Mamata Banerjee On Congress Seat Sharing : पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा जिले में एक पदयात्रा के दौरान कहा कि उनकी पार्टी (TMC) ने मालदा जिले में कांग्रेस को दो सीटें देने की पेशकश की थी जबकि कांग्रेस और सीटें मांग रही थी.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राजनीति करने के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरु कर देते हैं. सीए बनर्जी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से एक बार फिर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाली है.
BJP को केवल TMC हरा सकती है
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) ही है. मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में जनसंपर्क के लिए पदयात्रा कर ममता बनर्जी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव ( लोकसभा चुनाव 2024) लड़ेगी. उन्होंने कहा, "बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई चलेगी, हम अकेले ही लड़ेंगे. हमने उन्हें पहले भी हराया है और हम (टीएमसी) ही हरा सकते हैं."
अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं ममता
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पहले ही राज्य में I.N.D.I.A से अलग अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके बाद कांग्रेस की ओर से लगातार उनसे बातचीत की कोशिश हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखकर ममता बनर्जी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने नकार दिया. अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा से पहले ममता ने आरोप लगाया कि गांधी की यात्रा के बारे में उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई.