LIC और बैंकों में जमा पैसों का जिक्र कर ममता बनर्जी का BJP पर वार, कहा- बजट के दिन कुछ लोगों को फोन करके...
Mamata Banerjee On LIC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलआईसी और बजट 2023 को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है.
Union Budget 2023: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एलआईसी (LIC) और आम बजट 2023 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूनियन बजट साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाया गया था.
सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व बर्दवान जिले में गुरुवार (2 फरवरी) को कहा, ''बीजेपी कुछ नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम (LIC) और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा पैसों का इस्तेमाल कर रही है.'' इसके साथ ही उन्होंने यूनियन बजट 2023 को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया.
'शेयर बाजार में भारी गिरावट'
सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया, ''केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. कुछ लोगों को फोन करके उनसे मार्केट में कई हजार करोड़ रुपये लगाने को कहा गया. ’’ उन्होंने बजट को ‘‘झूठों से भरा’’ करार देते हुए कहा कि 2024 में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर केंद्र बडे़-बड़े वादे कर रहा है.
'खराब बजट है'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनर्जी ने बुधवार (1 फरवरी) को भी कहा था कि यह केंद्रीय बजट भविष्यवादी नहीं है. पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी और गरीब विरोधी है. यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा. यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदद नहीं करेगा.
उन्होंने साथ ही कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी. इस बजट में आशा की कोई किरण नहीं है. यह एक खराब बजट है. मुझे आधा घंटा दें और मैं आपको दिखाऊंगी कि गरीबों के लिए बजट कैसे तैयार किया जाता है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (1 फरवरी) को संसद में 2023-24 का बजट पेश किया था.
यह भी पढ़ें- क्या ये चुनावी बजट है? इस सवाल पर जानें मोदी सरकार के इस मंत्री का जवाब