कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान की हिरासत में दो दिन तक रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की हो रही वापसी का शुक्रवार को स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''अभिनंदन वर्तमान स्वदेश लौटने पर स्वागत है. वापसी पर स्वागत, सुखद वापसी.''





बता दें कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के फाइटर जेट का पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए थे. इस दौरान उनका जेट क्रैश कर गया जिसके बाद उन्होंने छलांग लगा दी थी. छलांग लगाने के बाद वह पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे. जहां पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.


विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.


प्रधानमंत्री अपना प्रचार 5 मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते, यही उनके और हमारे बीच फर्क है- राहुल गांधी


यह भी देखें