Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच मतभेद खत्म होता नहीं दिख रहा है. पश्चिम बंगाल के बाद अब मेघालय की तुरा लोकसभा सीट के साथ-साथ असम की सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है. जल्द ही टिकट का ऐलान करने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही राज्यों में पार्टी  कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ेगी. यानी उसने कांग्रेस से गठबंधन न करने का प्लान बनाया है.


मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को टीएमसी तुरा लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. यहां से कांग्रेस पहले ही सालेंग ए. संगमा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इससे पहले, कांग्रेस ने संकेत दिया था कि वह पश्चिम बंगाल में गठबंधन के लिए तृणमूल के लिए तुरा सीट छोड़ने को तैयार है, लेकिन दोनों के बीच पश्चिम बंगाल में गठबंधन पर बात नहीं बन पाई.


2019 में ऐसा रहा था रिजल्ट


2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मुकुल संगमा, जो उस समय कांग्रेस में थे, ने तुरा सीट पर 41.24 प्रतिशत वोट हासिल किए थे, लेकिन एनपीपी की अगाथा संगमा से वह हार गए थे. उन्होंने लगभग 64,000 वोटों के अंतर से सीट जीत हासिल की थी. मुकुल संगमा बाद में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए थे.


मेघालय में शिलांग सीट से नहीं लड़ेगी टीएमसी


टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि वह मेघालय में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की तरफ आगे बढ़ चुकी है. वह अपनी संभावनाओं को लेकर यथार्थवादी हैं और जल्द ही सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. हालांकि पार्टी ने शिलांग से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. अभी यहां से कांग्रेस के विंसेंट एच पाला मौजूदा सांसद मैदान में हैं. सूत्रों की मानें तो टीएमसी असम में भी 2-4 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और अंतिम फैसला राज्य इकाई जल्द लेगी. 


पश्चिम बंगाल में अब कांग्रेस लेफ्ट के साथ कर रही बात


पश्चिम बंगाल में तृणमूल की ओर से सभी 42 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ, कांग्रेस अब वाम मोर्चा के साथ सीट शेयरिंग के लिए समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. माना जा रहा है कि जल्द इसका ऐलान हो जाएगा.


अधीर रंजन चौधरी ने दिया ये सुझाव


कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बहरामपुर के सांसद और कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुझाव दिया है कि सीपीआई (एम) को अपने बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम को उनकी सीट से सटे मुर्शिदाबाद से मैदान में उतारना चाहिए, ताकि वोटों को अधिकतम किया जा सके.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ नहीं लड़ सकतीं तो मुझसे ही कर लो मुकाबला, अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को दे डाला चैलेंज