बर्धमान: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान के कालना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आने वाली है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बंगाली ही शासन करेगा. उन्होंने कहा कि कुछ 'दुष्ट' लोग पार्टी से बाहर हुए हैं, ये अच्छा हुआ है.


मुख्यमंत्री ने कहा, "यहां के आस पास 108 शिव मंदिर, महाप्रभु मंदिर समेत अलग अलग मंदिर हैं. हमलोग इसको अहमियत देते हैं. इसको मंदिर तीर्थ कहा जाता है. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. कालना में मैं इससे पहले भी आयी थी. कालना को शांतिपुर से कनेक्ट करने के लिए 1100 करोड़ रुपये का ब्रिज तैयार किया जाएगा."


ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ दुष्ट लोग पार्टी से बाहर हुए हैं, अच्छा ही हुआ है. मां आपको पालेगी और बाद में आप उनको छोड़कर भाग जाओगे. इनको कुसंतान कहा जाता है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई धर्म नहीं है. हम भी हिन्दू हैं लेकिन किसी से नफरत नहीं करते हैं.


किसानों को लेकर क्या कहा?


रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि बर्धमान किसानों का जिला है. किसानों के लिए हमलोगों ने बहुत काम किया है. सारे टैक्स हटा दिए गए हैं. हमारे किसान खुश हैं. लेकिन हरियाणा और पंजाब में जाकर देख लीजिए, वहां के किसानों की हालत क्या है. युद्ध जैसा किला बनाया गया है. ये तीनों काले कृषि कानून को सरकार को वापस लेना होगा.


ममता बनर्जी ने कहा, "बीजेपी से सतर्क रहिए. बीजेपी से सर्वनाश है. जो लोग जनता के साथ नहीं रहते हैं उनको मैं टिकट नहीं दूंगी. आने वाले कल में मां, माटी, मानुष की जीत होगी. मैं साफ कहती हूं तृणमूल कांग्रेस रहेगी. फ्री राशन रहेगा. स्वास्थ्य साथी स्कीम रहेगा. बीजेपी के पास बहुत पैसे हैं. उनका पैसा नहीं है, चोरी का पैसा है. वे पैसे देते हैं तो ले लीजिए. चिकेन-राइस खा लीजिएगा लेकिन बीजेपी को वोट मत दीजिएगा."


VK सिंह के बयान पर राहुल गांधी के तेवर सख्त, बोले- उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया तो ये सेना का अपमान होगा