ममता का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- आप भारत के प्रधानमंत्री लेकिन हमेशा पाकिस्तान की बात क्यों करते हैं?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं लेकिन हमेशा पाकिस्तान की बात क्यों करते हैं. वहीं सीएए और एनआरसी को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं. आज सिलीगुड़ी में एक लैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है लेकिन वह हमेशा पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं, क्यों? उन्होंने कहा कि भारत समृद्ध संस्कृति और विरासत वाला एक बड़ा देश है, आप हमेशा हमारे राष्ट्र की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं? हम भारतीय हैं और हम अपने राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा जरूर करेंगे.
ममता ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ एकजुटता की अपील की. उन्होंने कहा, ''मैं एनआरसी और सीएए के खिलाफ लड़ रही हूं. मेरे साथ हाथ मिलाएं. सभी लोगों से अनुरोध है कि हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं.'' उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है.
India a big country with rich culture and heritage; why do you regularly compare our nation with Pakistan? Mamata Banerjee questions PM at rally in West Bengal's Siliguri
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जानबूझकर भ्रम पैदा कर रही है. बीजेपी के नेता विरोधामासी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी.’’
जाहिर है कि ममता बनर्जी नागिरकता कानून और एनआरसी के खिलाफ राज्य में रैलियां कर रही हैं. वो साफ कर चुकी हैं कि राज्य में इसे लागू नहीं किया जाएगा.