Mamata Banerjee Reaction On Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहला बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा, "परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम !! क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है !! जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीताना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई भी केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है: यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक."


ममता बनर्जी ने कहा कि ये बीजेपी के पतन की शुरुआत है. यह 2024 की शुरुआत है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे मैं उनके साथ हूं. अगर आप साउथ से शुरूआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड फिर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली इन राज्यों में पहले इनकी सरकार बनने का पीक टाइम रहा लेकिन अब वे(भाजपा) 100 सीटें भी नहीं पार कर पाएंगे. 


चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम के साढ़े पांच बजे तक कांग्रेस 121 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 15 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरुरत होती है. वहीं बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8 पर आगे चल रही है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस 18 पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 पर आगे चल रही है.






वहीं, कांग्रेस के लिए ये एक बड़ी जीत है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत के बाद कहा कि कि कर्नाटक की जनता को, कार्यकर्ताओं को, नेताओं को और सभी नेताओं को जिन्होंने कर्नाटक में काम किया उन्हें बधाई देता हूं. दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी, कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ थी. कर्नाटक ने ये बताया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. 


ये भी पढें: Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस ने अकेले ही पा लिया बहुमत, किया ट्वीट- जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली!