Election Results 2023: मेघायल में TMC के प्रदर्शन पर क्या बोलीं ममता बनर्जी, पढ़ें पहला रिएक्शन
Meghalaya Election Result 2023: मेघालय के चुनाव परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्य़मंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का पहला बयान आया है.
Meghalaya Election Results 2023: पश्चिम बंगाल के बाहर पैर पसारने की कोशिश में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए त्रिपुरा और मेघायल चुनाव का परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. मेघालय के रिजल्ट पर टीएमसी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (2 फरवरी) को लोगों का धन्यवाद किया.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं. हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15 फीसदी वोट मिला है. यह टीएमसी को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मज़बूत करेगा. टीएमसी त्रिपुरा में खाता नहीं खोल पाई. इलेक्शन कमीशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक उसे सिर्फ यहां 0.88 मत मिले. वहीं मेघालय में. टीएमसी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.
मेघालय में क्या परिणाम रहा?
चुनाव आयोग के ताजा आकंड़ों के मुताबिक मेघालय चुनाव में बीजेपी को 2, हिल स्टेस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2, निर्दलीय को 2 और कांग्रेस को 5 सीट मिली है. सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) उभरी है. एनपीपी 24 जीत चुकी है तो 2 पर आगे चल रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि एनपीपी प्रमुख संगमा ने पर्वतीय राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आशीर्वाद मांगा है. यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीट की जरूरत है.
त्रिपुरा में क्या रिज्लट रहा?
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिल गया. बीजेपी ने यहां 32 सीटों पर जीत दर्ज कर ली. उसके साथी आईपीएफटी को एक सीट मिली है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) को 11. कांग्रेस को 3 सीटें मिली है. सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है. इसमें त्रिपुरा में शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटें मिली है.
ये भी पढ़ें- Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड चुनाव रिजल्ट पर पीएम मोदी का पहला बयान, क्या कुछ बोले?