असदुद्दीन ओवैसी और ISF के अब्बास सिद्दीकी पर ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या है?
पश्चिम बंगाल के रायदिघी में शनिवार को ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे असदुद्दीन ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को वोट न दें.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आईएसफ के अध्यक्ष अब्बास सिद्दीकी पर बड़ा हमला बोला. रायदिघी में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने आरोप लगया कि ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को बीजेपी की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को बांटने के पैसे मिले हैं.
ममता बनर्जी ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो उन्हें (ओवैसी और अब्बास) वोट मत करें. उन्हें वोट करने का मतलब है कि बीजेपी को वोट देना. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति है कि हिंदू और मुस्लिम एक साथ चाय पीते हैं. एक साथ दुर्गा पूजा और काली पूजा मनाते हैं. हमारे गांवों में अशांति होने पर बीजेपी को फायदा होगा.
Hyderabad (Asaduddin Owaisi) & Furfura Sharif (Abbas Siddiqui) have been given money by BJP to divide Hindus & Muslims. If you don't want NRC & divisions, don't vote for them. Voting for them would mean you voting for BJP: West Bengal CM Mamata Banerjee in Raidighi earlier today pic.twitter.com/eaaLwa4LCY
— ANI (@ANI) April 3, 2021
टीएमसी अध्यक्ष ने मुसलमानों से अपील की कि जो शख्स हैदराबाद से आया है और 'फुरफुरा शरीफ के एक जवान लड़के' को वोट न दें. रायदिघी में मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी है और 6 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत यहां वोटिंग होनी है.
बीजेपी के सीनियर नेता की मानें तो रायदिघी में मुसलमानों की आबादी करीब 30 फीसदी है और पार्टी के पास पहली बार इस सीट को जीतने की संभावना है जो कभी उनके द्वारा नहीं जीती गई. बीजेपी नेता की मानें तो मुसलमानों ने पिछले चुनावों में टीएमसी को वोट किया था लेकिन अब वे लेफ्ट के उम्मीदवार के लिए भी मतदान करेंगे. इस विभाजन से टीएमसी उम्मीदवार के वोट में सेंध लग सकती है.
टीएमसी लगातार बीजेपी पर हिंदु-मुस्लिम को बांटने का आरोप लगा रही है. ममता बनर्जी का कहना है कि हम सभी धर्मों के लिए हैं चाहे वो हिंदू हों, मुस्मिल हों, सिख हों या ईसाई हों.
EC ने बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा के प्रचार पर रोक की अवधि घटाई, प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
