कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. नामांकन दाखिल करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि 'मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम को कभी नहीं भूल सकती.' नंदीग्राम उनके लिए कोई नई जगह नहीं है. 2007 के किसान आंदोलन को याद करते हुए उन्होंने इस सीट से अपने जुड़ाव को जाहिर किया.
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यहां के लोगों ने उनका हमेशा साथ दिया. वह सिंगूर और नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. हल्दिया के सब-डिविजनल ऑफिस में ममता ने जब अपना नामांकन दाखिल किया तो उस समय उनके करीब और भरोसेमंद सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे. भवानीपुर सीट से विधायक ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला कर बीजेपी को चुनौती दी है. इस सीट पर शुभेंदु अधिकारी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने खुद को नंदीग्राम की 'मिट्टी का बेटा' बताया है. इस सीट पर आने वाले दिनों में बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार सकती है.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आप सभी को बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं...और अभिनन्दन भी करना चाहती हूं क्योंकि आप लोगों ने मेरे साथ इतना लम्बा सफर पैदल तय किया. आप लोगों ने पूरा प्रोग्राम कवर किया. मैं एक साधारण आदमी हूं. टीएमसी की कार्यकर्ता हूं. मैं प्रशासन का भी धन्यवाद करना चाहती हूं. नेशनल, डिस्ट्रिक्ट, रीजनल, लोकल, इंटरनेशनल सभी मीडिया को धन्यवाद कहना चाहती हूं.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं नंदीग्राम के लोगों को सैल्यूट करती हूं. मैं कई बार कह चुकी हूं कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम को कभी नहीं भूल सकती. नंदीग्राम का दूसरा नाम है संग्राम. मैं चुनाव एक कॉमन इंसान की तरह ही नंदीग्राम से लड़ूंगी. मुझे लगता है कि नंदीग्राम के लोग मेरे इस फैसले से खुश होंगे. नंदीग्राम के लोग मुझे ही वोट देंगे. यहां के मां-बाप, भाई-बहन सभी लोग मुझे ही वोट देंगे. यह हमेशा याद रखियेगा कि हम ही जीतेंगे. मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं जिन लोगों ने नामांकन किया है. मैं सभी सीटों के लिए प्रार्थना करती हूं."