West Bengal: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. अब ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में हम शिकायत दर्ज करते हैं, लेकिन बीजेपी शासित इन राज्यों में केस दर्ज करने की अनुमति नहीं. वहीं, सीएम ममता ने मीडिया पर भी हमला बोला.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था अच्छी है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग गलत सूचना फैला रहा है. वे मीडिया ट्रायल शुरू कर देते हैं. मेरे राज्य में हम शिकायत दर्ज करते हैं. यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश में वे इसकी अनुमति नहीं देते हैं. आपने देखा होगा कि पत्रकार नंगे थे, ताकि वे खबर प्रकाशित न करें, लेकिन मेरे राज्य में ऐसा नहीं होता. अगर मैं अपनी पार्टी में कुछ गलत देखती हूं, तो मैं गिरफ्तारी और जांच का आदेश देती हूं. बीजेपी ने भी मेरे खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन क्या कोई सच्चाई थी? इसकी पड़ताल करने की कोशिश करें. अगर यह सच है, तो मैं हमेशा इसे मीडिया में प्रकाशित करने के लिए कहती हूं."
ममता कहा- हांसखाली की घटना कैसे घटी?
राणाघाट ज़िला पुलिस के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, "हांसखाली की घटना कैसे घटी? IC ने क्यों सही खबर नहीं रखी, IC की लापरवाही से ये घटना घटी है. आपके जिले में कितने लोगों की मृत्यु हुई इसकी खबर तो रखनी होगी. पंचायत सर्टिफिकेट देती है, हम जान भी नहीं पाते हैं. आत्महत्या को दुष्कर्म का मामला बनाया गया. बीजेपी और सीपीएम दोनों मिलकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हम बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे."
दरअसल, हांसखाली इलाके में 4 अप्रैल को जन्मदिन की पार्टी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी मौत की घटना सामने आई थी. आरोप है कि मुख्य आरोपी के साथियों ने जबरन नाबालिग के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार भी करवा दिया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-