West Bengal: 'हम लोगों को बांटते नहीं बल्कि जोड़ते हैं', क्रिसमस सेलिब्रेशन में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Kolkata News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां लोग अपनी धार्मिक पहचान के आधार पर बंटे नहीं हैं.
Mamata Banerjee On Christmas: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में क्रिसमस (Kolkata Christmas) से पहले आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने कहा कि बंगाल में हम लोगों को बांटते नहीं बल्कि जोड़ते हैं. पीटीआई के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल एक ऐसा स्थान है, जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करते हैं, लेकिन त्योहार एक साथ मनाते हैं.
सभी समुदायों के लोगों से क्रिसमस समारोह में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां लोग अपनी धार्मिक पहचान के आधार पर बंटे नहीं हैं.
'पूरे राज्य में मनाया जाएगा क्रिसमस'
कोलकाता स्थित पार्क स्ट्रीट में कोलकाता क्रिसमस महोत्सव (Kolkata Christmas Festival) का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करते हैं, लेकिन विभिन्न त्योहारों के दौरान जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हर साल की तरह पूरे राज्य में क्रिसमस मनाया जाएगा, झाड़ग्राम से लेकर बंडेल तक हर जिले में."
Our Hon'ble Chief Minister Smt @MamataOfficial inaugurated the Kolkata Christmas Festival today.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 21, 2022
We extend our warm wishes to one and all on the happy occasion of Christmas!
May the merry season be filled with joy & laughter, prosperity and success, & happiness in abundance. pic.twitter.com/zmCz0liDNV
गंगासागर मेले को लेकर विशेष सुविधाओं का एलान
इससे पहले, पंश्चिम बंगाल में नए साल पर लगने वाले गंगासागर मेले (Gangasagar Mela) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विशेष सुविधाओं का एलान किया. गंगासागर में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनेगा. इस मेले को लेकर करीब 10 मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है.
भारी तादाद में आएंगे श्रद्धालु
दरअसल, इस बार गंगासागर में सभी रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई जा रही है. तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं. गंगासागर में वैसे तो हर बार ही भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से श्रद्धालु पहुंच नहीं पाए तो इसलिए इस साल गंगासागर पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है.