TMC List 2021: ममता बनर्जी ने 50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट
TMC Candidates List 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 291 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. नॉर्थ बंगाल की तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं. ये तीनों सीटें नॉर्थ बंगाल की हैं, जिस पर टीएमसी अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. सीएम ममता खुद नंदीग्राम विधानसभा सीट से लड़ेंगी.
291 उम्मीदवारों में से टीएमसी ने 50 महिला उम्मीदवारों और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. ममता बनर्जी ने कहा, “मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जाऊंगी और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करूंगी.” पिछली बार के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 45 महिलाओं और 57 अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट दिया था. वहीं साल 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 31 महिला और 38 अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा था.
Our list has names of 50 women and 42 Muslim candidates: TMC supremo Mamata Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2021
इसके साथ ही उन्होंने समर्थन देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और शिवसेना का धन्यवाद किया. बता दें कि पहले शिवसेना ने कहा था कि वो बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन बाद में उसने ममता बनर्जी को समर्थन देने का फैसला किया. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वो बंगाल में टीएमसी का समर्थन करेंगे.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे मतदान
बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
TMC Celeb Candidates List: इन खिलाड़ियों और एक्ट्रेस को सीएम ममता ने दिया TMC का टिकट