विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही केंद्रीय एजेंसियां 2024 चुनाव के बाद बीजेपी के पीछे पड़ जाएंगी: ममता बनर्जी
Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 समेत कई मुद्दों पर गुरुवार (23 नवंबर) को बीजेपी पर निशाना साधा.
Mamata Banerjee Slams BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (23 नवंबर) को दावा किया कि जो केंद्रीय एजेंसियां वर्तमान में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं वे 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के पीछे पड़ जाएंगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र में सरकार तीन महीने और चलेगी.
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की योजना बनाई जा रही थी लेकिन इससे आखिरकार चुनाव से पहले उन्हें मदद मिलेगी.
बीजेपी पर सीएम ममता बनर्जी का निशाना
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ''वर्तमान में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही केंद्रीय एजेंसियां 2024 के चुनाव के बाद बीजेपी के पीछे पड़ जाएंगी.'' उन्होंने कहा, ''केंद्र में यह सरकार तीन महीने और रहेगी.''
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती हैं और वह इसका विरोध करेंगी. उन्होंने कहा, ''बीजेपी भी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के खिलाफ है लेकिन हम उन्हें ओबीसी कोटा के जरिए इस सिस्टम के तहत लाएंगे.''
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया भगवाकरण करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मेट्रो रेलवे स्टेशनों से लेकर क्रिकेट टीम तक देश का भगवाकरण करने की कोशिशें जोरों पर चल रही हैं. उन्होंने कहा, ''भगवा त्यागियों का रंग है लेकिन आप (बीजेपी) भोगी हैं.''
'क्रिकेट विश्वकप अगर कोलकाता में होता तो टीम इंडिया जीत जाती'
सीएम ममता ने यह भी दावा किया कि अगर क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के बजाय कोलकाता या मुंबई में होता को टीएम इंडिया जीत जाती. उन्होंने कहा कि टीम ने विश्व कप में सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच को छोड़कर जिसे पापी देखने पहुंचे थे. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में मंदी और पीएसयू बेचे जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में तेजी से हो रहा निवेश- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गाय की तस्करी के आरोपों को लेकर भी उन्होंने बीजेरी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तस्करी के लिए गायों को यूपी समेत विभिन्न राज्यों से लाया जाता है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल तेजी से निवेश के स्थान के रूप में विकसित हो रहा है और सभी बड़ी आईटी कंपनियां कोलकाता के सिलिकॉन वैली प्रोजेक्ट में निवेश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी का 96 साल की उम्र में निधन, जानें उनके बारे में