नई दिल्ली: एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार पर सवाल उठा चुकीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हैरान करने वाला बयान दिया है. ममता बनर्जी के मुताबिक अगले महीने एक फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है.


ममता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे बताया है कि एक और हमला (स्ट्राइक) होगा. मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला. अप्रैल में तथाकथित....तथाकथित....तथाकथित के नाम पर. इसी वजह से यह (मतदान की प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी.''

उन्होंने कहा, ''कृपया मुझे गलत तरीके से पेश नहीं करें. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन पश्चिम बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का हिस्सा है.'' उन्होंने कहा कि मैं इससे ज्यादा इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकती. ममता बनर्जी का यह बयान बालाकोट में एयर स्ट्राइक के 15 दिन बाद आया है.

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग चुकी हैं ममता
बालाकोट में आतंकी शिवरों पर एयर स्ट्राइक के बाद राजनीतिक पार्टियों में टीएमसी ने ही सबसे पहले सरकार से इसके सबूत दिखाने की मांग की थी. विदेशी मीडिया की उन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि तथ्यों के साथ सामने आने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें यह जानने का अधिकार है, इस देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि बालाकोट में कितने मारे गए? वास्तव में बम कहां गिराया गया था? क्या यह लक्ष्य पर गिरा था?'


आज उम्मीदवारों का एलान कर सकतीं हैं ममता
इस बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर ममता बनर्जी आज एक बड़ी बैठक कर सकती हैं. इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम का एलान आज शाम साढ़े तीन बजे हो सकता है. पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान होगा. बड़े शहरों की बात करें तो 11 अप्रैल कूचबिहार, 18 अप्रैल दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, 23 अप्रैल मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, 29 अप्रैल बर्दमान, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम, 6 मई हावड़ा, हुगली, श्रीरामपुर, 12 मई मेदनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और 19 मई को दमदम, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता में वोट डाले जाएंगे.


यह वीडियो भी देखें