(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस तरह के नेताओं की TMC में वापसी का रास्ता बंद, सीएम ममता बनर्जी ने तय किया 'घर वापसी' का पैमाना
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुकुल घर लौटे हैं. बीजेपी में गए कई और नेता वापस आना चाहते हैं. हमने कभी भी किसी की पार्टी नहीं तोड़ी. हमने एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले उन नेताओं की पार्टी में वापसी मुमकिन नहीं है, जिन्होंने टीएमसी की आलोचना की और बीजेपी और पैसों के लिए विधानसभा चुनाव से पहले धोखा दिया.
आज टीएमसी के पूर्व नेता रहे मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन छोड़ एक बार फिर टीएमसी में वापसी कर ली. उन्होंने अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे.
टीएमसी छोड़ने वाले और नेताओं के पार्टी में वापसी के सवाल पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "और लोग आएंगे (बीजेपी से). जब जानकारी आएगी, हम आपको बता देंगे. हम उन लोगों पर विचार नहीं करेंगे, जिन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी और पैसों के लिए पार्टी (टीएमसी) की आलोचना की और धोखा दिया. हम सिर्फ उन लोगों पर विचार करेंगे, जो कि विनम्र, शांत रहे और कटुता नहीं दिखाई."
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुकुल घर लौटे हैं. बीजेपी में गए कई और नेता वापस आना चाहते हैं. हमने कभी भी किसी की पार्टी नहीं तोड़ी. हमने एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया है. जो आना चाहते हैं वही पार्टी में आ रहे हैं. सिर्फ इमानदार नेताओं के लिए टीएमसी में जगह है.
टीएमसी में शामिल होने के बाद क्या बोले मुकुल रॉय
टीएमसी में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल आज फिर अपनी जगह पर लौटा है. बंगाल ममता बनर्जी का है और रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में नहीं रह पा रहा था, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अच्छा महसूस हो रहा है. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को देश की सबसे बड़ी नेत्री बताया. मुकुल रॉय ने कहा कि वो सभी सवालों के जवाब में लिखित देंगे.
मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने पर जानें क्या बोले बीजेपी के नेता?