नई दिल्ली: पेगासस को लेकर राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ममता ने कहा है कि बीजेपी ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है.


ममता बनर्जी ने कहा, 'हमारे फोन टैप हो रहे हैं. पेगासस खतरनाक और क्रूर है. मैं किसी से बात नहीं कर सकती. आप जासूसी के लिए बहुत अधिक पैसा दे रहे हैं. मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है. हमें भी केंद्र पर प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा. बीजेपी ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है.'


ममता बनर्जी ने कहा कि सभी फोन रिकॉर्ड हो गए हैं और वे सुन रहे हैं. मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, शरद पवार जी से बात नहीं कर सकती. सरकारी पैसे का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है. पेगासस ने जज के फोन, मंत्री के फोन, विधायक के फोन को अपने कब्जे में ले लिया है. लोकतंत्र खतरे में है. 


उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक अत्यधिक लोडेड वायरस पार्टी है. सुप्रीम कोर्ट से मेरा अनुरोध है कि फोन टैपिंग में स्वत: संज्ञान लिया जाए और कृपया लोकतंत्र और देश को बचाएं. मेरा फोन टैप कर दिया गया है. 16 अगस्त को बंगाल में खेला दिवस होगा.'


बंगाल का जनादेश


उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बोलना चाहती, मैं शिष्टाचार रखती हूं लेकिन मोदी जी राजनीति में इतने नीचे चले गए और लोगों ने जवाब दिया. पूरा देश बंगाल के जनादेश की ओर देख रहा था. लोग विकास चाहते हैं लेकिन आप पक्षपाती राजनीति चाहते हैं.'


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हम देश और मेरे राज्य के लोगों को बधाई देना चाहते हैं. हमने पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत और सभी एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. तमाम बाधाओं के बावजूद, हम जीते क्योंकि बंगाल में लोगों ने हमें वोट दिया और हमें देश, दुनिया के लोगों का आशीर्वाद मिला.'


वहीं सीएम ममता ने वर्चुअल सभा में गुजरात में रहने वाले बंगाल के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया. अहमदाबाद के इसनपुर इलाके में इस सभा में ममता बनर्जी के संबोधन को एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसको अहमदाबाद में रहने वाले बंगाल से आकर बसे लोगों ने लाइव देखा.


वहीं ममता बनर्जी की इस सभा के लिए TMC के स्थानीय लोगों ने प्रचार का प्रयास जरूर किया था. साथ ही अहमदाबाद के गीता मंदिर एसटी डेपो पर एक होर्डिंग भी लगाई गई थी लेकिन पिछली रात उस होर्डिंग को उतार दिया गया था.


यह भी पढ़ें: Pegasus Spyware: पेगासस जासूसी की लिस्ट में इमैनुअल मैक्रों का नंबर, एनजीओ ने कहा- टारगेट पर थे फ्रांस के राष्ट्रपति