कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर अफवाह फैलाने को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई यह साबित करदे कि हमारी सरकार ने कहा है कि इस साल दुर्गा पूजा नहीं होगी तो मैं 100 बार उठक बैठक करूंगी.
पुलिस डे फंक्शन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "दुर्गा पूजा को लेकर एक राजनीतिक दल झूठी अफवाहें फैला रहा है. अभी तक दुर्गा पूजा को लेकर हमारी कोई बैठक नहीं हुई है. यह साबित करें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि दुर्गा पूजा नहीं होगी, मैं जनता के सामने 100 बार उठक बैठक करूंगी.''
ममता बनर्जी ने कहा, ''कुछ फेक आईटी पेज दुर्गा पूजा को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. मैं पुलिस से कहती हूं कि इन लोगों के खिलाफ जांच करें और कान पकड़ कर उनसे उठक बैठक करवाएं. सांप्रदायिक सदभाव को खराब करने के लिए इस तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने कभी दुर्गा, काली और हनुमान की पूजा नहीं की वो लोग पूजा की बात कर रहे हैं. बता दें कि बंगाल में कोरोना को लेकर लगाया गया लॉकडाउन 20 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से दुनिया में 9 लाख लोगों की मौत, अबतक 2.77 करोड़ संक्रमित, करीब 2 करोड़ ठीक हुए
अमेरिका में कुल 65 लाख कोरोना संक्रमित, ब्राजील में 1.27 लाख की मौत, दोनों देशों में 72 लाख ठीक हुए