Mamata Banerjee On NITI Aayog: दिल्ली में शनिवार (27 जुलाई 2024) को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र करेंगे. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंची हैं. इस बैठक से एक एक दिन पहले सीएम ममता बनर्जी ने तल्ख तेवर दिखाते हुए नीति आयोग को खत्म करने की बात कही.


नीति आयोग खत्म करो- ममता बनर्जी


सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "नीति आयोग खत्म करो और योजना आयोग को वापस लाओ. योजना आयोग नेताजी बोस का आइडिया था. ये सरकार आपसी लड़ाई में गिर जाएगी, इंतजार कीजिए. इस दौरे में मेरे पास ज्यादा समय नहीं है इसीलिए किसी नेता से मेरी मुलाकात नहीं हो रही. मैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मिलना चाहती थी, मैं उनसे बात करूंगी."


आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान


इस दौरान ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, "बंगाल में बीजेपी का सूरज डूब रहा है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का गठबंधन जीतेगा. हरियाणा में बीजेपी हारेगी और झारखंड में हेमंत सोरेन फिर जीतेंगे."


सीएए (CAA) के सवाल पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर एक सरकार इसे ला सकती है तो दूसरी सरकार इसे वापस भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में इंडिया गठबंधन को 51 फीसदी तो एनडीए को 46 फीसदी वोट मिले. एनडीए का हिस्सा बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं विचारधारा से समझौता नहीं कर सकती.


उत्तर बंगाल पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की टिप्पणी पर ममता बनर्जी ने कहा, "हर राज्य की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं, लेकिन मैं संघवाद में विश्वास करती हूं. बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है. उनके नेता बांटने की बात कर रहे हैं."


उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी लोगों के फैसले को नहीं सुनती है, तो यह उनकी मर्जी है. विपक्ष शासित सभी राज्य वंचित हैं. आप अपने दोस्तों को विशेष पैकेज दे सकते हैं, लेकिन दूसरों को वंचित नहीं कर सकते."


ये भी पढ़ें : Supreme Court: 'दुकानदार नाम लिखने को बाध्य नहीं, जो खुद लिखना चाहें, वह लिखें' नेमप्लेट विवाद पर बोला सुप्रीम कोर्ट