CM Mamata Banerjee On Amit Shah: बंगाली पंचांग के अनुसार 25वीं बोइसाख (वैशाख) को भारत के महान साहित्यकार, नोबेल पुरस्कार विजेता और गुरुदेव के नाम से सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर मंगलवार (9 मई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कोलकाता के जोरसाखो ठाकुरबाड़ी स्थित टैगोर के पुश्तैनी आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से अमित शाह पर निशाना साधा है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''हमें टैगोर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. टैगोर की सोच का पालन करना चाहिए. हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव के दौरान या चुनाव के लिए बगैर जानकारी बोलने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.''
और क्या बोलीं CM ममता?
सीएम ममता ने कहा, ''हम टैगोर के शब्दों में लोगों को नमन करेंगे. जब कोई विभाजन की बात करेगा तो हम टैगोर की बात सुनाएंगे. हम बांटना और तोड़ना नहीं चाहते, बल्कि निर्माण करना चाहते हैं. जहां मन भय रहित है, वहां टैगोर की बातें सुनाते हैं. हमें यह नहीं सोचना चाहिए या चुनाव के लिए, हम कहते हैं कि टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ था. टैगोर ने अपने काम से हमें नेतृत्व दिया.''
गृह मंत्री शाह ने टैगोर के कमरे का भी दौरा किया
केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार (8 मई) को रात में कोलकाता पहुंचे थे. मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ जोरसाखो ठाकुरबाड़ी और टैगोर के पुश्तैनी आवास का दौरा किया. बीजेपी की राज्य इकाई की एक नेता ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री ने टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बताया कि शाह ने उस कमरे का भी दौरा किया जहां टैगोर रहा करते थे. इस दौरान गृह मंत्री ने अधिकारियों से उस जगह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी जाना. बता दें कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 1861 में 7 मई को हुआ था.