कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात होगी. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं में खूब जुबानी तीर चले थे. ममता बनर्जी ने यहां तक कह दिया था कि अब मैं नए प्रधानमंत्री से मिलूंगी.


ममता बनर्जी ने कोलकाता से नई दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा करूंगी. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मैं पश्चिम बंगाल का नाम बदलने जैसे मुद्दों पर भी बात करूंगी'' टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान मैं पश्चिम बंगाल को दिये जाने वाले कोष के बारे में बात करूंगी.''


उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मामले भी उठाए जाएंगे.'' बता दें कि ममता बनर्जी बीजेपी की धुर विरोधियों में गिनी जाती है. मुख्यमंत्री एनआरसी, कश्मीर, आर्थिक मंदी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करती रही हैं.


जानिए किन-किन बैंकों का हुआ विलय ? 10 के बदले अब होंगे सिर्फ 4 बैंक


पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर उन्होंने कहा था कि देश में सुपर इमरजेंसी है. उन्होंने कहा था, ''अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के दिन हम सभी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लें. सुपर इमरजेंसी के इस हालात में हमें अपने संवैधानिक अधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए प्रयास करने होंगे.''


पश्चिम बंगाल: नए मोटर व्हीकल एक्ट को ममता बनर्जी का रेड सिग्नल, कहा- नया कानून लोगों पर बोझ बनेगा