चिन्सुरा/पश्चिम बंगाल: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामलों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है.


तीन तलाक को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें ममता बनर्जी


पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी का रुख स्पष्ट है. हम तीन तलाक के खिलाफ हैं. ममता जी आपका रुख क्या है.?’’


बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूसों को सशस्त्र रैली करार दिया ‘लेकिन एक खास समुदाय द्वारा आयोजित सशस्त्र रैली के खिलाफ उन्होंने (राज्य सरकार ने) कोई कार्रवाई नहीं की.’


उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने दर्ज की जीत


प्रसाद ने भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता योगेश वार्ष्णेय द्वारा ममता बनर्जी पर इनाम की घोषणा की निन्दा की. कांथी दक्षिण विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी यह उपचुनाव हार गयी लेकिन उसके मत प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.