कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है. इस बीच बीजेपी बंगाल के ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सीएम ममता चंडी पाठ कर रही हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि ममता ने गलत चंडी पाठ का उचारण किया है.


तुष्टिकरण के पापों को धोने में अब बहुत देर हो चुकी है- BJP


बीजेपी बंगाल ने ममता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘’ममता बनर्जी को अब कलमा ही सुनाना चाहिए और उन्हें हिंदू होने का ढोंग नहीं करना चाहिए. पिछले 10 सालों के अंदर किए गए तुष्टिकरण के पापों को धोने में अब बहुत देर हो चुकी है.’’ बीजेपी ने इस वीडियो के साथ सही चंडी पाठ के उचारण का कोलाज बनाया है.


देखें वीडियो-





शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता पर साधा निशाना

इससे पहले नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता पर गलत चंडी पाठ करने के आरोप लगाए. दीदी के मंत्रोचार पर शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘’ममता ने गलत मंत्रोच्चारण कर बंगाल की संस्कृति का बार बार अपमान किया है. इससे पहले उन्होंने कई बार भगवान राम का अपमान किया.  जो बंगाल का अपमान करते हैं, उनको बंगाल की जनता नहीं चाहती है.’’


एक दिन पहले नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने तुष्ठिकरण करने जैसे आरोपों पर कहा, ‘’मैं भी हिंदू घर की बेटी हूं. मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो. मैं चंडीपाठ करके घर से निकलती हूं. बहुत 70-30 कर रहे हो आप लोग. इंसान में 70-30 कुछ नही होता है. लोगों में विभाजन की राजनीति सही नही है.’’


यह भी पढ़ें-


खट्टर सरकार के लिए बहुमत साबित करना आसान या मुश्किल? यहां समझिए राज्य के विधानसभा का पूरा गणित


Gold and Silver Rates: सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी और गिरावट, जानें आज कहां पहुंचे दाम