(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: '2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला...', विपक्षी एकजुटता पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारत में सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना चाहिए.
Mamata Banerjee On Loksabha Election 2024: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के प्रति केंद्र के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कोलकाता में बुधवार (29 मार्च) से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सरकार को हटाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. 2024 में लोकसभा चुनाव आम जनता और बीजेपी (BJP) के बीच होगा.
ममता बनर्जी ने राज्य को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और अन्य आवासीय एवं सड़क विभाग की योजनाओं के तहत केंद्र की और से निधि कथित रूप से जारी नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है. ये धरना प्रदर्शन गुरुवार शाम तक जारी रहेगा.
केंद्र पर लगाया पैसे न देने का आरोप
पश्चिम बंगाल की सीएम ने सड़कों के निर्माण संबंधी एक परियोजना का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को कहा था कि केंद्र ने मनरेगा और इंदिरा आवास योजना (ग्रामीण) के लिए धन जारी करना बंद कर दिया है. इसके अलावा केंद्र ने ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी बंद कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया था कि मनरेगा के तहत काम पूरा करने वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर होने के बावजूद केंद्र ने इस योजना के तहत लंबित 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी नहीं की है.
"बंगाल को केंद्र से उसका बकाया नहीं मिला"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को केंद्र से उसका बकाया नहीं मिला है और इस साल के बजट में भी राज्य के लिए कुछ नहीं है. इसलिए पश्चिम बंगााल के खिलाफ केंद्र के भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में मैं बतौर मुख्यमंत्री 29 मार्च से कोलकाता में डॉ बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी.
ये भी पढ़ें-
Supreme Court: सभी धर्मों में तलाक की एक समान व्यवस्था की मांग वाली याचिका सुनने से SC ने मना किया