(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mamata Oath Ceremony LIVE: तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, कल मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी
Bengal CM Mamata Oath Ceremony LIVE Updates: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुकी हैं. अब नव-निर्वाचित सदस्य कल विधानसभा में शपथ लेंगे. शपथग्रहण की हर एक अपडेट यहां पढ़िए.
LIVE
Background
Mamata Banerjee Oath Ceremony: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में शपथ ले चुकी हैं. कोविड महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रहा. समारोह के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और सीपीएम के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया था. महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया.
शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम शामिल हुए. शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस सलामी देगी.
बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीट जीतकर रचा इतिहास
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है. पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है. वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली बीजेपी 77 सीटों पर विजयी रही है.
इसके साथ ही राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाली आईएसएफ को एक सीट मिली है और एक निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में सफल रहा है. तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार 2016 के विधानसभा चुनाव से भी बेहतर रहा जब इसे 211 सीट मिली थीं.
बीजेपी राज्य की सत्ता से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन यह पहली बार है जब वह बंगाल में मुख्य विपक्षी दल बन गई है. बीजेपी को 2016 के विधानसभा चुनाव में महज तीन सीट मिली थीं. अपनी पार्टी की जीत से गदगद बनर्जी को हालांकि नंदीग्राम में खुद हार का सामना करना पड़ा. वह पूर्व में अपने विश्वासपात्र रहे और इस बार बीजेपी में शामिल हुए कद्दावर नेता शुभेन्दु अधिकारी से 1,956 मतों के अंतर से हार गईं.
ये भी पढ़ें-
बंगाल में भड़की हिंसा को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत आला अधिकारियों के साथ ममता ने बुलाई बैठक
PM मोदी ने ममता को शपथ लेने पर बधाई दी
"हम भी बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करने की शपथ लेते हैं "
उधर कोलकाता के BJP कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है. यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे. जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं. जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं. ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे.'
बंगाल के राज्यपाल ने कहा- हिंसा का अंत करना हमारी प्राथमिकता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, "मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं. आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी."
11:30 बजे ममता बनर्जी कोविड पर करेंगी पहली मीटिंग
शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद आगे कहा, '11:30 बजे हम कोविड पर एक मीटिंग करने वाले हैं. इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी.' वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी. राज्य में कानून का राज होगा. हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
ममता बनर्जी ने तीसरी बार CM पद की शपथ ली
ममता बनर्जी ने तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. औपचारिक तौर पर ममता एक बार फिर बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई हैं. उधर बंगाल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है.