TMC List For Loksabha Election: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलग चुनाव के ऐलान के साथ सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि बहरामपुर सीट से ममता ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. इस सीट से अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. यह उनकी परंपरागत सीट है. वे यहां से 1999 से सांसद हैं. माना जा रहा है कि यूसुफ पठान के उतरने से इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है.
दरअसल, अधीर रंजन चौधरी हर मुद्दे पर ममता सरकार को घेरते रहे हैं. जब कांग्रेस और टीएमसी के बीच बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही थी. तब भी अधीर रंजन ममता सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. टीएमसी नेताओं ने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने के पीछे की वजह अधीर रंजन चौधरी को बताया था. अब ममता ने अधीर रंजन को घेरने के लिए चर्चित क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है.
बहरामपुर सीट का जातिगत समीकरण
2011 की जनगणना के मुताबिक, बहरामपुर लोकसभा सीट पर करीब 52% मुस्लिम वोटर हैं. जबकि यहां 13.2% एससी और 0.9% ST वोटर हैं. ऐसे में ममता बनर्जी ने इस सीट से कांग्रेस के मुस्लिम वोट को काटने के लिए मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेला है.
बीजेपी ने निर्मल साहा को उतारा
बीजेपी ने भी पश्चिम बंगाल की 20 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें बहरामपुर सीट भी शामिल है. बीजेपी ने यहां से निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है. यानी इस सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
1999 से सांसद हैं अधीर रंजन
बहरामपुर सीट पर अधीर रंजन की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वे इस सीट से 1999 से सांसद हैं. वे लगातार 5 बार इस सीट से चुनाव जीते. इससे पहले यह सीट आरएसपी के पास थी.